ईसाई-यहूदी और मुसलमानों का झगड़ा होगा खत्म, आने वाला है नया धर्म-‘इब्राहिम एक फेथ’

भारत के एक बड़े इमाम डॉक्टर इमाम उमैर इलियासी ने कहा है कि बहुत जल्दी एक नया धर्म आने वाला है। ये धर्म मुस्लिम, यहूदी और ईसाइयों को जोड़ेगा। उनका दावा है कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में इसके लिए एक सेंटर भी बन चुका है और तीनों धर्मों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डॉ। इमाम उमैर इलायासी ने कहा कि मुस्लिम यहूदी और ईसाई आपस में कजिन हैं, इनकी रूट एक ही है पर आपस में झगड़ते हैं। इस झगड़े को खत्म करने के लिए ही पूरी दुनिया में तैयारी चल रही है।

डॉ। इमाम इलियासी ने कहा कि इस नए रिलीजिन का नाम- इब्राहिम एक फेथ। आने वाले वक्त में ये रिलीजन आएगा, जिसकी तैयारी लगभग हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘इस्लाम, ज्यूइश और ईसाई, तीनों धर्मों की रूट एक ही है, फादर एक हैं तो ये आपस में जो झगड़ा है, उसको कैसे खत्म किया जाए। इसके लिए एक ही रास्ता है कि ये तीनों एक हो जाएं और इनको एक करने के लिए एक ऐसा रिलीजन आने वाला है। ये कब आएगा, कैसे आएगा, ये मैं नहीं जानता।’

इमाम इलयासी ने कहा, ‘मुझे रमजान के महीने में ये एहसास इसलिए हुआ क्योंकि रमजान से पहले ही एक आवाज उठनी शुरू हो गई कि इन तीनों धर्मों को एक करने का एक ही माध्यम है। ईसाई, मुस्लिम और यहूदी आपस में लड़ते हैं, जबकि ये आपस में कजिन हैं, भाई हैं, तो इनको एक करने का एक ही तरीका है कि एक रिलीजन होना चाहिए और वो है इब्राहिमिक फेथ।’ उन्होंने कहा कि इब्राहिमिक फेथ जो रिलीजन आने वाला है, उससे पूरी दुनिया के अंदर ये सब एक हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये एक ख्याल नहीं, सच्चाई है। अबू धाबी में एक सेंटर बना दिया गया है, उसका नाम ही है इब्राहमिक फेथ सेंटर। उसको तीनों धर्मों के लिए बनाया गया है। इमाम इलियासी ने कहा कि ये एक मॉडल है और उससे लोगों को समझ में आ जाएगा कि क्या होने वाला है। ये जो इब्राहमिक सेंटर है, उसका भी सेम कॉन्सेप्ट है क्योंकि इस्लाम, ज्यूइश और ईसाई धर्म में सिमिलेरिटीज हैं, इबादत करने के तरीके जरूर अलग हैं पर हैं सब एक। तीनों धर्मों को एक करने का प्रयास पूरी दुनिया में चल रहा है और ये जरूर आएगा, लेकिन कब आएगा पता नहीं।

First Published on: April 4, 2025 3:52 PM
Exit mobile version