देश के 38,901 गांव में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है : सरकार

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि देश के 38,901 गांव में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। लोकसभा में सुमलता अम्बरीश के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि देश के 38,901 गांव में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। लोकसभा में सुमलता अम्बरीश के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) की फील्ड इकाई और राज्य सरकारों से मार्च 2002 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में 6,44,131 गांव में से 6,05,230 में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया, ‘‘ 38,901 गांव में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है।’’

एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ का हाल
राजस्थान में कुल 43264 गांव हैं, जिसमें से 941 गांव आज भी मोबाइल सेवा से नहीं जुड़ सके हैं।मध्य प्रदेश के 51929 में से 2612 गांवों और छत्तीसगढ़ के कुल 19567 गांवों में 1847 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।
First Published on: December 14, 2022 10:41 PM
Exit mobile version