MSP को कानून के दायरे में लाने की जरूरत नहीं- बीजेपी मंत्री…शाम 6 बजे की और खबरें


आप नेता और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को जो भी ‘राष्ट्र-विरोधी’ कह रहे हैं, वे खुद देश के खिलाफ हैं और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।


भाषा भाषा
देश Updated On :
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला


नई दिल्ली। सोमवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

आंदोलनकारी किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल, अब तेज होगा प्रदर्शन

किसान नेताओं ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की जबकि किसान आंदोलन देश के अन्य हिस्सों में फैल गया और अब विभिन्न किसान संगठन सभी जिला मुख्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं।

वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए हम किसानों के साथ संपर्क में हैं: कृषि मंत्री तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है।

कृषि क्षेत्र के खिलाफ प्रतिगामी कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता : राजनाथ सिंह

किसानों द्वारा नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जोर दिया कि कृषि क्षेत्र ‘मातृ क्षेत्र’ है और इसके खिलाफ कोई भी प्रतिगामी कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता।

एमएसपी को कानून के दायरे में लाने की आवश्यकता नहीं: रूपाला

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने सोमवार को कहा कि देश में ज्यादातर किसान केन्द्र के नए कृषि कानूनों के पक्ष में हैं। प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा की जा रही मांग के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानून के दायरे में लाने की आवश्यकता नहीं है।

पूर्व राजनयिकों का आरोप : कनाडा के ‘समर्थन’ के चलते ही प्रदर्शनकारी किसानों ने कड़ा रुख अपनाया

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को लेकर पूर्व भारतीय राजनयिकों के एक समूह ने नाराजगी जाहिर की है।

श्रीनगर में आतंकवादियों की गोलीबारी में पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत

श्रीनगर के नाटीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता परवेज भट के आवास पर सोमवार को गोलीबारी की, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की मौत हो गई। हमले में भट सुरक्षित बच निकले।

प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्र-विरोधी कहने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए :राघव चड्ढा

आप नेता और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को जो भी ‘राष्ट्र-विरोधी’ कह रहे हैं, वे खुद देश के खिलाफ हैं और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

कोई वायरस हमारे सशस्त्र बलों को उनकी ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही थी, तब भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की बहादुरी से रक्षा कर रहे थे।

सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए दिशा-निर्देश जारी किया

कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत, एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100-200 लोगों का टीकाकरण होगा। टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी।

अदालत ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका खारिज की

वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी और 2008 में मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका खारिज कर दी। भारत राणा को भगोड़ा करार दे चुका है।

किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई हिरासत में लिए गए

लखनऊ। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के एक दिन के उपवास के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के अनेक जिलों में प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया।

कोविड-19: इस महीने में तीसरी बार सामने आए 30 हजार से कम नए मामले

भारत में इस महीने में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर सोमवार को 98.84 लाख के पार चले गए, जिनमें से 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में हमले का शिकार होने के कुछ दिन बाद भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को केंद्र सरकार की ओर से बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है।

व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को लगेगा इस सप्ताह कोविड-19 का टीका

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से जुड़े व्हाइट हाउस में उनके कुछ अधिकारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा, जबकि इसका सार्वजनिक वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिग होम एवं देखभाल केंद्रों में काम करने वाले लोगों तक ही सीमित होगा।

500 स्पाइसएक्सप्रेस कर्मियों को कोल्ड चेन टीकों के रख-रखाव का प्रशिक्षण

‘माइलॉजिस्टिक्स गुरुकुल’ अकादमी स्पाइसजेट की माल ढुलाई शाखा ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ के 500 से अधिक कर्मियों को उन टीकों के रख-रखाव संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रही है, जिन्हें कोल्ड चेन प्रणाली में रखे जाने की आवश्यकता है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव को मंगलवार को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में अब सुधार है और उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

योगी आदित्यनाथ का राज्य की अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर बनाने का आह्वान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर का बनाने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर पर पहुंचाने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया।

थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर, विनिर्मित उत्पाद महंगे हुए

विनिर्मित उत्पादों के महंगा होने के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई (डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति) नवंबर में 1.55 प्रतिशत बढ़कर नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

आपातकाल को ‘‘पूरी तरह असंवैधानिक’’ घोषित करने के लिये याचिका पर न्यायालय का केन्द्र को नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने 1975 में देश में लागू किये गये आपातकाल को ‘‘पूरी तरह असंवैधानिक’’ घोषित करने के लिये दायर याचिका पर सोमवार को केंद्र को नोटिस जारी किया।

आईआईटी मद्रास में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, संस्थान बंद

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)मद्रास में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंसरों का सामना करने के लिए हमारे पास कई विकल्प: शुभमन

सिडनी। युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना ‘काफी चुनौतीपूर्ण ’ है लेकिन 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान वह छींटाकशी और शॉर्ट-पिच गेंदों का सामना करने के लिए तैयार है।