कोविड से पहले के ‘मोदी स्लोडाउन’ से पार पाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है: कांग्रेस

कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले बुधवार को कहा कि आंकड़ों में उछाल आ सकता है जिससे सुर्खियां बनेंगी, लेकिन वास्तविक विकास दर 2018 की तुलना में भी कम है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले बुधवार को कहा कि आंकड़ों में उछाल आ सकता है जिससे सुर्खियां बनेंगी, लेकिन वास्तविक विकास दर 2018 की तुलना में भी कम है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि आर्थिक विकास दर को कोविड से पहले ‘नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पैदा की गई आर्थिक सुस्ती’ (मोदी स्लोडाउन) से पार पाने में अभी लंबा समय तय करना होगा।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ जुमला अलर्ट : अप्रैल-जून, 2022 के लिए जीडीपी के आंकड़े आज जारी होंगे। इसमें पिछले साल के मुकाबले उछाल आ सकता है। सुर्खियां बटोरेने वाले ये आंकड़े पहले कम रही विकास दर की वजह से ज्यादा होंगे।’’’

उन्होंने कहा कि हालांकि वास्तविक विकास दर 2018 की तुलना में भी कम है।

वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े बुधवार को जारी किए जा सकते हैं।

First Published on: August 31, 2022 4:55 PM
Exit mobile version