ट्विटर ने किसान एकता मोर्चा और बीकेयू एकता उग्राहन के अकाउंट पर लगाई रोक

नई दिल्ली। ट्विटर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच पर कई अकाउंट पर रोक लगा दी जिनमें कुछ नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के वर्तमान प्रदर्शन से जुड़े हैं। जिन अकाउंट पर रोक लगायी गयी है उनमें किसान एकता मोर्चा और बीकेयू एकता उग्राहन शामिल हैं। इन दोनों के हजारों फोलोवर हैं।

इसके अलावा कई व्यक्तियों एवं संगठनों के अकाउंट रोक दिये गये हैं जिनमें एक किसी मीडिया संगठन का अकाउंट है। इस घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है। ट्विटर के अनुसार जब किसी अकाउंट पर रोक लगायी जाती है तो उसका मतलब है कि सोशल मीडिया मंच उचित कानूनी मांग के जवाब में पूरे अकाउंट पर रोक लगाने के लिए बाध्य है।

गणतंत्र दिवस पर यहां ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इस हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी और पुलिसकर्मियों समेत सैंकड़ों लोग घायल हुए थे। किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में यह परेड निकाली थी। दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की जांच कर रही है।

First Published on: February 1, 2021 5:30 PM
Exit mobile version