उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और राज्यपाल वेद मारवाह के निधन पर शोक प्रकट किया


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और मिजोरम, मणिपुर व झारखंड के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्होंने अपने करियर में अटूट साहस के साथ काम किया।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और मिजोरम, मणिपुर व झारखंड के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्होंने अपने करियर में अटूट साहस के साथ काम किया।

उन्होंने 1980 के दशक में दिल्ली पुलिस के आयुक्त के रूप में भी सेवा दी थी । उनका शुक्रवार को गोवा में निधन हो गया । वह 87 वर्ष के थे। 

उपराष्ट्रपति नायडू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मणिपुर, मिजोरम, झारखंड के भूतपूर्व राज्यपाल व दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त वेद मारवाह के निधन की खबर से दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनकी ख्याति एक सक्षम और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में रही। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें जताईं। नायडू ने कहा, ‘‘ ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी श्रद्धांजलि!’’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने मारवाह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ वेद मारवाह जी को हमेशा उनके समृद्ध सार्वजनिक जीवन के लिये याद किया जायेगा। आईपीएस अधिकारी के रूप में उनके करियर के दौरान उनका अटूट साहस हमेशा साथ रहा।’’ 

उन्होंने कहा कि मारवाह बुद्धिजीवी भी थे। मोदी ने कहा, ‘‘उनके निधन से दुखी हूं । उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति । ’

गोवा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह ने बताया कि मारवाह ने उत्तरी गोवा के मापुसा नगर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। गोवा में अपने घर में गिर जाने के बाद उन्हें लगभग तीन हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सिंह ने कहा, शु्क्रवार को शाम करीब साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि मारवाह उत्तर गोवा के सिओलिम गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे।’