लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद क्या होंगी चुनौतियां ? PM Modi ने इस विषय पर की समीक्षा

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती के समय में सरकार किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि एक बार लॉकडाउन समाप्त हो जाने के बाद आकस्मिक परिस्थितियों के लिए रणनीतिक होना आवश्यक है। उन्होंने मंत्रियों से एक सूची बनाने को कहा जिसमें लॉकडाउन खत्म होने के बाद के 10 प्रमुख फैसलों और 10 प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी हो, जिन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए केंद्रीय मंत्रियों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद की स्थिति पर चर्चा कीऔर कोरोना के खिलाफ जंग में मंत्रियों के नेतृत्व और सक्रियता की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा लगातार उपलब्ध कराया गया फीडबैक कोरोना से निपटने की रणनीति बनाने में प्रभावी साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जमीनी हालात जानने के लिए यह जरूरी है कि नेता राज्य और जिला प्रशासन से लगातार संवाद करें, खास कर उन जिलों में जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। साथ ही उन्हें भविष्य में आ सकने वाली दिक्कतों का हल उपलब्ध कराएं।

राहत के साथ ख़त्म हो सकता है लॉकडाउन 

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती के समय में सरकार किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि एक बार लॉकडाउन समाप्त हो जाने के बाद आकस्मिक परिस्थितियों के लिए रणनीतिक होना आवश्यक है। उन्होंने मंत्रियों से एक सूची बनाने को कहा जिसमें लॉकडाउन खत्म होने के बाद के 10 प्रमुख फैसलों और 10 प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी हो, जिन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 704 मामले 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 704 नए मामले आए हैं जबकि एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों कि संख्या 4281 पहुंच गई है, जिनमें 3851 मामले सक्रिय हैं, 318 लोग ठीक हुए हैं और 111 लोगों की मौत हो चुकी है।

First Published on: April 6, 2020 10:41 PM
Exit mobile version