नफे सिंह राठी के हत्‍यारों ने उसके ड्राइवर को जिंदा क्‍यों छोड़ा?


नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोग नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पांच हमलावर थे।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्‍या करने वाले हत्‍यारों ने इस घटना को सुनियोजित तरीक से अंजाम दिया। झज्जर जिले में हमलावरों ने उन्‍हें गोली मारी, शाम को उन पर उस समय हमला हुआ जब वह एक एसयूवी में कहीं जा रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने नफे सिंह को गोली मारी तो उनके ड्राइवर को इरादतन छोड़ दिया।।

जानकारी के अनुसार, पांचों हमलावरों ने नफे सिंह को गोली मारने के बाद उनके ड्राइवर से कहा कि “तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो।”

नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोग नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पांच हमलावर थे।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37, दिनांक 26 फरवरी 2024 को आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के किया मामला दर्ज किया गया।