हाथी के हमले में महिला की मौत

मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कटघोरा वनमंडल के बोदरापारा गांव में बुधवार रात हाथी के हमले में चंद्रिका बाई (25) की मौत हो गई तथा एक लड़की मंजू (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गई।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी के हमले में महिला की मृत्यु हो गई है। वहीं, इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कटघोरा वनमंडल के बोदरापारा गांव में बुधवार रात हाथी के हमले में चंद्रिका बाई (25) की मौत हो गई तथा एक लड़की मंजू (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह माह से इस क्षेत्र में 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बुधवार रात एक हाथी बोदरापारा गांव में घुस आया और ग्रामीण जयकरण के कच्चे मकान को तोड़ने लगा। इससे घबराकर जयकरण की पत्नी चंद्रिका बाई और रिश्तेदार की बेटी मंजू भागने लगी। इस दौरान चंद्रिका गिर गई जिसे हाथी ने कुचलकर मार डाला। वहीं इस घटना में बच्ची मंजू भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घायल मंजू, चंद्रिका की बहन की बेटी है। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों के होने से ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्य स्थानों पर ठहराया गया है। लेकिन कुछ ग्रामीण भागकर अपने घरों में रहने के लिए आ गए हैं। जयकरण के परिवार को भी अन्य शासकीय भवन में भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतका के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपए दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपए सभी अपौचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।

First Published on: August 6, 2020 3:12 PM
Exit mobile version