पीएम मोदी के जन्मदिवस पर युवाओं ने मनाया “बेरोजगार दिवस”, यूपी के कई शहरों में युवाओं और पुलिस में भिड़ंत


पीएम के जन्मदिन पर बिहार के युवा भी बड़े पैमाने पर बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान भाजपा के मंत्री प्रेम कुमार और भाजपा के गोह विधायक मनोज शर्मा एक कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे तो युवाओं के विरोध के कारण दोनों नेताओं को भाग खड़ा होना पड़ा।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
देश Updated On :
पीएम मोदी की तस्वीर के सामने खड़ा होकर रोजगार मांगते युवक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश के तमान नेता जहां मोदी को बढ़ायी दे रहें हैं वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में यूपी समेत देश के कई राज्यों में युवा बेरोजगार दिवस मना रहे हैं।

केंद्र और यूपी सरकार की नीतियों और बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश के हजारों युवाओं ने लखनऊ, प्रयागराज (इलाहाबाद) बनारस, मेरठ और नोएडा सहित कई जिलों में सैकड़ों रैलियां निकाली और धरना प्रदर्शन किया। इन धरना प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस और युवाओं के बीच कई शहरों में भिड़ंत भी हुई है।

यूपी के प्रयागराज में धरना दे रहे युवाओं को जिलाधिकारी और एसपी ने मनाने की कोशिश की और अधिकारियों ने अश्वासन दिया कि युवाओं की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन सीएम योगी की सरकारी नौकरियों में नई नीतियों के खिलाफ नाराज युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बड़े पैमाने पर रैलियां निकालीं। इन रैलियों और प्रदर्शनों को पुलिस जबरदस्ती रोकने की कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।

युवाओं के भारी विरोध को देखते यूपी सरकार ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी मेरठ सहित प्रदेश के कई शहरों में भारी पुलिस भी तैनात कर दिया है। ये पुलिस वाले धरना दे रहे युवाओं को पकड़कर गाड़ियों में भरकर धरना और विरोध का खत्म करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी के मंत्री को युवाओं ने खदेड़ा
पीएम के जन्मदिन को बिहार के युवा भी बड़े पैमाने पर बेरोजगार दिवस मना रहे हैं। इस दौरान भाजपा के मंत्री प्रेम कुमार और भाजपा के गोह विधायक मनोज शर्मा एक कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे तो युवाओं के विरोध के कारण दोनों नेताओं को भाग खड़ा होना पड़ा।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर संभाला मोर्चा
पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के तमान नेताओं ने पीएम को शुभकामनायें दीं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया है। लेकिन पीएम के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओं के हक की बात करने के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया है और पार्टी से जुड़े नेता बेरोजगारी और युवाओं की परेशानी से जुड़े मुद्दे सोशल मीडिया पर खूब उठा रहे हैं जिसके बड़े पैमाने पर जनसमर्थन भी मिल रहा है।

इस संबंध में कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित तमाम नेता सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर युवाओं के विरोध और बेरोजगारी के मुद्दे से जुड़ा वीडियो व तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

पीएम के जन्मदिवस पर टॉप ट्रेंड में रहा बेरोजगार दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर पर पीएम की छवि को गढ़ने के लिए बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर खूब बधाई संदेश और पीएम की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। वहीं दुनिया में सबसे मजबूत कहे जाने वाले बीजेपी का आईटी सेल भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को टॉप ट्रेंड कराने में लगा हुआ है, लेकिन इसके उलट बेरोजगार युवाओं ने 17 सितंबर को ट्विटर पर बेरोजगार दिवस के रूप में ट्रेंड करा दिया। यह बेरोजगार दिवस आज कई घंटों के लिए मोदी से जम्मदिन से अधिक बार ट्टीट किया गया अर्थात टॉप ट्रेंड में रहा जिसके मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।