जायडस कैडिला ने कोरोना इलाज के लिए दवा परीक्षण की मांगी मंजूरी

नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना से प्रभावित मरीजों के इलाज में अपनी नयी दवा ‘कैंडिडेट’ जेडवाईआईएल1 की परीक्षण के तौर पर उपयोग करने के लिए मंजूरी मांगी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीके और थैरेपी की अपनी पहल के बाद अब वह लक्षित इलाज के लिए अत्याधुनिक शोध पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जायडस कैडिला ने कहा कि जेडवाईआईएल1 कई तरह की सूजन से जुड़ी बीमारियों और मौजूदा वैश्विक महामारी तथा पुराने रोगों के इलाज की जरूरतों को पूरा करेगी।vकंपनी ने कहा कि उसने आईएनडी से संबंधित सभी अध्ययन पूरे करने के बाद आईएनडी आवेदन किया किया है।

First Published on: November 5, 2020 11:55 AM
Exit mobile version