आस्ट्रेलिया की पुरुष और इंग्लैंड की महिला टीमों के मैच अब वेलिंगटन में होंगे

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष टीम का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा न्यूजीलैंड महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच रविवार को खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ होने वाले आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अब टौरंगा की बजाय वेलिंगटन में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष टीम का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा न्यूजीलैंड महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच रविवार को खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एनजेडसी ने बयान में कहा, ‘‘एनजेडसी को इस शुक्रवार के मैच ऑकलैंड से वेलिंगटन स्थानान्तरित करने से पैदा हुई साजो सामान संबंधी जटिलताओं को देखते हुए यह फैसला करना पड़ा। ’’

आकलैंड में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद एनजेडसी ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को होने वाले मैचों को ऑकलैंड से वेलिंगटन स्थानान्तरित कर दिया था।

First Published on: March 1, 2021 1:11 PM
Exit mobile version