राष्ट्रमंडल खेल 2022 की महिला टी20 प्रतियोगिता 29 जुलाई से सात अगस्त तक

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की महिला टी20 प्रतियोगिता का आयोजन एजबस्टन स्टेडियम में 29 जुलाई से सात अगस्त तक किया जाएगा जिसकी घोषणा आयोजकों ने मंगलवार को की।

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की महिला टी20 प्रतियोगिता का आयोजन एजबस्टन स्टेडियम में 29 जुलाई से सात अगस्त तक किया जाएगा जिसकी घोषणा आयोजकों ने मंगलवार को की।

महिला टी20 प्रतियोगिता राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार खेली जाएगी। आठ टीमों की प्रतियोगिता के ग्रुप चरण के मुकाबले चार अगस्त तक होंगे जबकि सेमीफाइनल छह अगस्त को खेले जाएंगे।

कांस्य पदक का मुकाबला सात अगस्त को होगा जबकि इसी दिन खिताबी मुकाबला भी खेला जाएगा।

खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया, ‘‘तैराकी और गोताखोरी के 11 दिन, क्रिकेट के आठ दिन, जिम्नास्टिक के आठ दिन और मैराथन सहित एथलेटिक्स के सात दिन, 2022 की गर्मियों में शानदार खेल होंगे।’’

यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब क्रिकेट को इन खेलों में जगह दी जाएगी। इससे पहले 1998 में कुआलालंपुर में हुए खेलों में पुरुषों के 50 ओवर के टूर्नामेंट को जगह दी गई थी।

एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग की शीर्ष छह टीमों के अलावा मेजबान इंग्लैंड को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा। आईसीसी नवंबर में ही इसकी घोषणा कर चुका है।

First Published on: June 15, 2021 4:53 PM
Exit mobile version