पुण्यतिथि विशेष : क्रिकेट की दुनिया ने 20 साल पहले आज के दिन ही खो दिया था अपना ‘डॉन’

क्रिकेट की पिच के 'डॉन ने 20 साल पहले आज के ही दिन दुनिया को अलविदा कहा था। 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में निमोनिया की वजह से सर डॉन ब्रैडमैन का 'जीवन सफर' थम गया था। ब्रैडमैन का नाम क्रिकेट की दुनिया और अन्य व्यापक रूपों में असाधारण श्रेष्ठता का प्रयाय बन गया।

क्रिकेट जैसे सर्वाधिक लोकप्रिय खेल में अपना नाम रोशन करने वाले कई बल्लेबाज और गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल की वजह से न केवल ख्याति प्राप्त की बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाये हैं।

किसी भी बल्लेबाज की कसौटी उसके अधिकतम रन बनाने और औसत के अनुसार रिकॉर्ड बनाने में होती है। कई बल्लेबाज अत्यन्त धीमी गति से रन बनाते हैं, तो कई अत्यन्त तेज गति से।

अत्यन्त तेज गति से रन बनाने वाले खिलाड़ियों में जिस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम विश्व में बड़े गर्व और आदर से लिया जाता है, साथ ही औसत की दृष्टि से उनके रिकॉर्डों की बराबरी भी कोई नहीं कर पाया, जो आज के बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती बने हुए हैं, 52 टेस्टों में जिन्होंने 94.94 की औसत से रन बनाये थे, उस महान बल्लेबाज का नाम था-सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ।

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन (27 अगस्त 1908-25 फ़रवरी 2001), जिन्हें प्रायः द डॉन कहा जाता है, ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्हें विश्व का महानतम् बल्लेबाज माना जाता है।

दुनिया के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज के पुरे जीवन के दौरान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन हमेशा मीडिया और अपने चाहने वालों से अनुरोध किया की उन्हें भगवान न बनाया जाये और न ही उनको पूजा जाये। इतनी प्रसिद्धि जो उन्होंने कमाई उसके बावजूद भी वह जमीन से हमेशा जुड़े रहें।

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। जब उनकी अवस्था 20 वर्ष की थी, तभी 28-29 में इंग्लैण्ड टीम से खेलते हुए इन्होंने 66.85 की औसत से 2 शतक बनाये । 5 में से 4 में इन्होंने शतक लगाये । इनमें 2 दोहरे शतक इन्होंने लीड्‌स टेस्ट में बनाये, जिसमें 334 रन भी शामिल थे । इन्होंने सर हेमंड के 905 रन के रिकॉर्ड को 994 रन बनाकर तोड़ दिया । ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतीन बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। ब्रैडमैन ने 20 वर्ष टेस्ट क्रिकेट खेली और 1948 में सन्यास ले लिया था लेकिन उनके बनाये गए कई रिकॉर्ड आज भी कायम हैं।

आइये हम इस लेख से सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और उनके क्रिकेट करियर के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं :- 

  1. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और 25 फरवरी 2001को 93 वर्ष में उनका देहांत हो गया था।
  2. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने अपना टेस्ट करियर 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड में खिलाफ शुरू किया था। लेकिन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर का आगाज बहुत           धमाकेदार नहीं था उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया था और इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 675 रन से जीता था।
  3. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने अपने करीयर में सिर्फ 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाये थे।
  4. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 12 दोहरे शतक, 29 शतक और 13 अर्द्धशतक लगाये थे। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने अपने करियर में केवल 6 छक्के ही लगाये थे जबकि चौकों की संख्या 681 थी। ब्रैडमैन के 12 दोहरे टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी अभी तोड़ नहीं पाया है। हालाँकि कुमार संगकारा ने 11 दोहरे शतक जरूर बनाये हैं जबकि कोहली और तेंदुलकर ने क्रमशः 7-6 दोहरे शतक ही बनाये हैं।
  5. डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर 334 रन बनाया था जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 452 रन था। इन्हीं उपलब्धियों के कारण उनको 19 नवम्बर 2009 को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
  6. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की महानता को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी किये और 27 अगस्त 2008 को इनकी जन्मशती पर ऑस्ट्रेलिया में $5 मूल्य की स्वर्ण मुद्राएँ भी जारी की गईं थीं।
  7. ब्रैडमैन ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 14 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। इस टेस्ट की पहली पारी में ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गये थे इसलिए उनका औसत 100 ना होकर 99.94 ही रह गया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 149 रन से जीता था यह जीत डॉन ब्रैडमैन के लिए एक शानदार बिदाई थी।
  8. चूंकि पहला एक दिवसीय मैच5 जनवरी 1971 में खेला गया था और डोनाल्ड ब्रैडमैन ने सिर्फ 1928 से 1948 बीच क्रिकेट खेला था इसलिए डोनाल्ड ब्रैडमैन ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला था।

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से जुड़ी वह सात बातें जो बहुत कम लोगों को पता है- 

1. ऑस्ट्रेलिया के हर शहर में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपरेशन का पोस्ट बॉक्स नंबर 9994 है। जो टेस्ट मैचों में सर डॉन ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत है। कहा जाता है कि एबीसी की जर्नल मैनेजर रहे चार्ल्स मूसा उनके दोस्त थे और ब्रैडमैन के सम्मान में उन्होंने ऐसा किया था।

2. डॉन ब्रैडमैन केवल ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मशहूर स्पोर्ट्स आइकन थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल मे रहने के बाद बाहर आए थे तो उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन पर्यटक से पहला सवाल पूछा था कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अभी भी जीवित है?

3. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लाला अमरनाथ अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट किया था।

4. उनकी पत्नी लेडी जेसी ने सर डोनाल्ड को सामाजिक स्थितियों में अधिक सहज महसूस करने में मदद की।

5. सर डोनाल्ड ने प्रसिद्धि के विचार को हिला दिया – जो अगली पीढ़ी को दिया गया।

6. अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान डॉन ब्रैडमैन कभी भी नर्वस नाइंटी का शिकार नहीं हुए थे।

7. सर डोनाल्ड नहीं चाहते थे कि उन्हें क्रिकेट के लिए याद किया जाए।

First Published on: February 25, 2021 11:41 AM
Exit mobile version