सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ 11 दिसंबर को मैदान पर बिखेरेंगे जलवा

11 दिसंबर को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुल 4 क्वार्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक मैच मुंबई बनाम विदर्भ का भी है। मुंबई की टीम को क्वार्टरफाइनल मैच खेलना है।

नई दिल्ली। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) भारत के अलग अलग शहरों में खेले जा रहे हैं। अब इस टूर्नामेंट में अधिक समय नहीं रह गया है। टूर्नामेंट क्वार्टरफाइनल तक पहुंच चुका है। 11 दिसंबर को कुल 4 क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। वह 11 दिसंबर को मैदान पर जलवा बिखेरेंगे।

दरअसल, 11 दिसंबर को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुल 4 क्वार्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक मैच मुंबई बनाम विदर्भ का भी है। मुंबई की टीम को क्वार्टरफाइनल मैच खेलना है। मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे अन्य प्लेयर हैं। ये सभी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। अगर आप भी इन बल्लेबाजों को परफॉर्म करते देखना चाहते हैं तो आप मुंबई विदर्भ का मैच देख सकते हैं।

मुंबई बनाम विदर्भ का क्वार्टरफाइनल मैच 11 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए भरपूर जोर लगाना चाहेगी। अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्पोर्ट्स 18 चैनल पर जाना होगा। वहीं, ओटीटी के माध्यम से मैच देखने के लिए आप जियो सिनेमा एप डाउनलोड कर सकते हैं।

टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमें:

मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।

विदर्भ की टीम: अथर्व तायडे, करुण नायर, मंदार महाले, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), अपूर्व वानखड़े, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े, शुभम दुबे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर, दीपेश परवानी, अक्षय वाडकर, दानिश मालेवार, अमन मोखाड़े। उमेश यादव, अक्षय कर्णेवार, प्रफुल्ल हिंग

First Published on: December 9, 2024 7:32 PM
Exit mobile version