इटली के पूर्व यूरोपीय इंडोर चैम्पियन डोनाटो साबिया की COVID-19 से मौत

यूरोपीय इंडोर चैम्पियन डोनाटो साबिया की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है। वह56वर्ष के थे।इस महामारी से कुछ दिन पहले उनके पिता की भी मौत हो गयी थी।साबिया कुछ दिन से आईसीयू में थे।

मिलान. कोरोना महामारी को हल्के में लेने वाले दुनिया के नौजवानों के लिए यह खबर एक सीख की तरह है जिनको लग रहा है कि वे नौजवान और मजबूत हैं और वे कोरोना को मात दे देंगे, लेकिन इटली के एक अंतरराष्टीय धावक की इस चपेट में आने से मौत के बाद उन्हें खुद के बारे में एक बार सोचने की जरुरत है, क्योंकि शायद ही किसी खिलाड़ी से स्वस्थ आम आदमी होते हैं। 
इटली एथलेटिक्स महासंघ ने बुधवार को घोषणा की कि पूर्व
यूरोपीय इंडोर चैम्पियन डोनाटो साबिया की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है। वह 56 वर्ष के थे।

इस महामारी से कुछ दिन पहले उनके पिता की भी मौत
हो गयी थी।

साबिया बासिलिकाटा के पोटेंजा में कुछ दिन से
अस्पताल के आईसीयू में थे। महासंघ के अध्यक्ष एलफियो जियोमी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने
1984 चैम्पियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह 1984 लास
एंजिलिस और 1988 सियोल ओलंपिक में क्रमश: पांचवें और सातवें
स्थान पर रहे थे। इटली में कोविड-19 से 17660 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 39 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

First Published on: April 9, 2020 8:22 PM
Exit mobile version