BCCI के सपोर्ट में उतरे गावस्कर ने कहा-BCCI को अपने खिलाड़ियों की है परवाह

‘‘क्वींसलैंड सरकार अपने लोगों को बचाने के लिये पूरी तरह अधिकृत है। इसी तरह से मेरा मानना है कि बीसीसीआई भी पूरी तरह से अपनी टीम को सुरक्षित करने के लिये अधिकृत है। मुझे लगता है कि हमें इस चीज को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। ’’

सिडनी । पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चौथे टेस्ट से पहले पृथकवास के नियमों में छूट देने की मांग करके केवल ‘अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित’ कर रहा है जैसे क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिस्बेन में कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए अपने लोगों को बचाने के लिये अधिकृत हैं।

बीसीसीआई पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को ब्रिस्बेन में कड़े पृथकवास नियमों में छूट देने के लिये लिख चुका है और घरेलू बोर्ड ने मौखिक आश्वासन दिया है। हालांकि ब्रिस्बेन में तीन दिन के लॉकडाउन से 15 जनवरी से शुरू होने वाले मैच पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं।

गावस्कर ने ‘चैनल 7’ पर कमेंटरी के दौरान कहा, ‘‘क्वींसलैंड सरकार अपने लोगों को बचाने के लिये पूरी तरह अधिकृत है। इसी तरह से मेरा मानना है कि बीसीसीआई भी पूरी तरह से अपनी टीम को सुरक्षित करने के लिये अधिकृत है। मुझे लगता है कि हमें इस चीज को कभी भी नहीं भूलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी में, लोग मैदान में आ रहे हैं और फिर वापस जाकर रेस्तरां में डिनर कर रहे हैं या फिर पब में 20 या 30 लोग इकट्ठे हो रहे हैं। ’’

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम का यह मांग करना अनुचित नहीं है कि अगर खिलाड़ी मैदान पर 10 घंटे के लिये एक साथ रहते हैं तो उन्हें कम से कम होटल में एक दूसरे से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘वे यही कह रहे हैं कि उन्हें उसी तरह से मिलने की अनुमति भी दी जानी चाहिए। आपके सामने ऐसी भी स्थिति हो सकती है जिसमें गेंद दर्शकों के पास चली जाती है और भीड़ में से कोई गेंद को छू लेता है। यह बात समझी जा सकती है। यह समझा जा सकता है कि वे इस तरह से क्यों महसूस कर रहे हैं।’’

First Published on: January 8, 2021 4:25 PM
Exit mobile version