नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने तोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली 27 साल की खिलाड़ी मीराबाई चानू को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चानू को ओलंपिक पदक जीतने के बाद मणिपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया । उन्हें पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के 51वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सम्मानित किया किया गया।
गृहमंत्री शाह ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘चानू ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है और अब वह पुलिस बल का एक गौरवान्वित सदस्य हैं।’
Felicitated our ace weightlifter and Olympic silver medallist @mirabai_chanu.
Her hard work and commitment towards the game and country have inspired millions of youngsters.
We are all proud of her historic achievement. My best wishes for her bright future. pic.twitter.com/M91CDaO3Wo
— Amit Shah (@AmitShah) September 4, 2021
इससे पहले शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया ,‘‘ ‘बीपीआर एंड डी’ द्वारा चानू का स्वागत करने के लिये भारतीय पुलिस की ओर से यह छोटा सा प्रयास है ।’’