ISL खिताब जीतने की पूरी कोशिश करूंगा : रॉय कृष्णा

मुंबई एफसी के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में रॉय कृष्णा के पास इस सपने को मौजूदा सत्र में पूरा करने का समय होगा।

मडगांव। फिजी के फुटबॉल खिलाड़ी रॉय कृष्णा पिछले साल इंडियन सुपर लीग के अपने पहले सत्र में चोट के कारण गोल्डन बूट खिताब जीतने से चूक गये थे लेकिन शनिवार को मुंबई एफसी के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में उनके पास इस सपने को मौजूदा सत्र में पूरा करने का समय होगा।

एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा ने मौजूदा सत्र में 14 गोल किये है और वह मुंबई सिटी एफसी के इगोर एंगुलो के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। रॉय कृष्णा को यह खिताब जीतने के लिए फाइनल में स्पेन के एंगुलो से ज्यादा गोल करना होगा क्योंकि उन्होंने सत्र में मैदान पर अधिक समय बिताया है।

कृष्णा ने कहा कि वह इसके लिए कोशिश करेंगे लेकिन उनके लिए टीम का चैम्पियन बनना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने गोल्डन बूट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए हालांकि पहले दिन से टीम ज्यादा जरूरी है। अगर मैं गोल्डन बूट जीतता हूं तो यह किसी बोनस (अतिरिक्त पुरस्कार) की तरह होगा लेकिन मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कर ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।’’

First Published on: March 12, 2021 6:08 PM
Exit mobile version