
लंदन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के ‘ जज्बे और धैर्य’ को सलाम किया।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करने के बाद धारदार गेंदबाजी मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को 151 से हराने में अहम योगदान दिया। इस जीत से भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या गजब का टेस्ट मैच था भारतीय टीम। इसके हर पल को देखने में मजा आया। कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो जज्बा और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला।’’
That was some Test match #TeamIndia! 👏🏻🇮🇳
Enjoyed watching every moment of it. The resilience and grit that the team displayed in difficult situations is something that stood out for me.
Very well played! ☺️
#ENGvIND pic.twitter.com/BLpdMdNx2J
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2021
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम के जुझारू रवैये की तारीफ की।
सौरव ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की शानदार जीत। टीम ने शानदार जज्बा और हिम्मत दिखाया। हर किसी ने योगदान दिया। मैच को इतने करीब से देखना काफी सुखद रहा।’’ वहीं दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसे ‘सनसनीखेज जीत’ करार दिया।
Met him for the first time at frmr Hyderabad great Abdul Azeem’s residence. And I feel so proud to see the rapid progress #Siraj has already made in intern’al cricket.
His life is another testament of what one can achieve through hardwork & will-power.More power to you young man pic.twitter.com/MHjezzlzxz— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 17, 2021
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘‘टेस्ट मैच क्रिकेट का एक अविश्वसनीय दिन और हर भारतीय प्रशंसक को लंबे समय तक याद रखने वाला दिन। बुमराह और शमी ने दिन की शुरुआत में बल्ले से संघर्ष किया और फिर सिराज, इशांत, बुमराह, शमी के तेज आक्रमण ने अपना सब कुछ झोक दिया और भारत एक सनसनीखेज जीत दर्ज किया।’’
सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों ने ही नहीं, शेन वार्न और माइकल वॉन जैसे विदेशों के पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली और उनकी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ लॉर्ड्स में गजब का टेस्ट मैच। शानदार पिच, शानदार क्रिकेट और भारत द्वारा दिखाया गया शानदार चरित्र। याद रखें कि वे टॉस हार गए, पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गये, पहली पारी की बढ़त हासिल नहीं कर सके और पंत के जल्दी आउट होने के बाद सबने इंग्लैंड की जीत के बारे में सोचा था। भारत ने कड़ा संघर्ष किया और जीत का हकदार था। भारत को 2-0 से आगे होना चाहिए। ’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा, ‘‘ क्रिकेट का अद्भुत खेल । भारत ने आज दिखाया कि वे इंग्लैंड से इतने बेहतर क्यों हैं । जीत के लिए उनका विश्वास अपार था।’’
Amazing game of Cricket .. India today showed why they are so much better than England .. The belief to Win was immense .. #ENGvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 16, 2021