
राउरकेला । ओडिशा सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य के राउरकेला जिले में निर्माणाधीन देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम अगले साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा।
राउरकेला में 20,000 लोगों की क्षमता वाला बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के साथ, पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा। जिस बात की जानकारी सीएम ऑफिस से ट्वीट कर दी गई है।
उन्होंने ट्वीट किया कि, सीएम के सचिव वी के पांडियन और वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम के चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। जो हॉकी विश्व कप 2023 की सह-मेजबानी करेगा और सुंदरगढ़ जिले में अन्य विकास कार्यों की प्रगति करेगा।
#Odisha @SecyChief, Secretary to CM (#5T) V K Pandian and a team of senior officials reviewed the ongoing construction work of Birsa Munda International Stadium which will co-host #HockeyWorldCup2023 and progress of other development works in #Sundargarh district. pic.twitter.com/4tYjE6JgWp
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) August 18, 2021
बता दें कि भारतीय हॉकी टीमों के लिए ओडिशा सरकार के प्रायोजन को और 10 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्टेडियम के काम की प्रगति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को राउरकेला भेजा।
मुख्य सचिव एससी महापात्र ने कार्य की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य जून-जुलाई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राउरकेला में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।