ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप में भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 76वें स्थान पर


ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में इवन पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 76वें स्थान पर चल रहे हैं।


भाषा भाषा
खेल Updated On :

क्रोमवेल। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में इवन पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 76वें स्थान पर चल रहे हैं।

तैंतीस साल का यह खिलाड़ी 66 का कार्ड खेल सकता था लेकिन कुछ शॉट उम्मीद के अनुसार नहीं लगे।

जापान के सातोशी कोडाइरा और क्रैमर हिकोक ने पीजीए टूर करियर का सर्वश्रेष्ठ सात अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे दोनों पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त बनाये हैं।



Related