भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज


भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुमराह ने भी कोरानो वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।


भाषा भाषा
खेल Updated On :

मुंबई। फैलती महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र  रास्ता है जो लोगों को इस बीमारी से बचा सकता है। जिस वजह से देश में वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुमराह ने भी कोरानो वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया है। बुमराह ने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि ,‘‘ टीका लग गया, हर कोई सुरक्षित रहे ।’’

बुमराह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं ।

बता दें कि इससे पहले छह मई को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया था । उसके बाद कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी टीके लगवा चुके हैं । मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च में ही टीका लगवा लिया था ।



Related