
IPL प्रेमियों के लिए 13वें सीजन का क्वालिफायर-2 मुकाबला बहुत ही मजेदार रहा। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और स्टोइनिस की धमाकेदार पारी ने खेल का समा बांध दिया। वहीं ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मार्कस स्टोइनिस ने बॉलिंग के दौरान तीन विकिट लेकर हैदराबाद सनराइजर्स को जोरदार झटका दिया। जिसमें केन विलियमसन का अहम विकेट भी शामिल था।
इसी के साथ ही कैगिसो रबाडा ने चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी धुंएदार खेल के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार IPL के इतिहास में फाइनल में अपनी जगह बनाई।
‘करो या मरो’ के इस खेल में हैदराबाद सनराइजर्स ने भी जीतने की पूरी कोशिश की। हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज और टीम के कप्तान डेविड वार्नर 2 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। तो वहीं प्रियम गर्ग भी 17 रन पर स्टोइनिस की बॉल से क्लीन बोल्ड हुए। इसी तरह मनीष पांडे 21 रन बनाकर स्टोइनिस के हाथों अपना विकिट गंवा बैठे। वहीं जेसन होल्डर को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया और होल्डर ने 11 रन पर पवेलियन लौट गए।
इतनी कोशिशों के बावजूद भी सनराजर्स के बल्लेबाज 190 के लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रहे और 20 ओवर में सिर्फ 172 रन ही बना पाए। वहीं इस हार के बाद मौजूदा IPLमें सनराइजर्स हैदराबाद का सफर खत्म हो गया है। लगातार चार जीत के बाद डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
लेकिन हार के बावजूद भी कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम के खेल पर गर्व जाहिर किया और कहा ‘उनकी टीम को शुरुआत में किसी ने भी मजबूत टीम या दावेदार के तौर पर नहीं देखा था, लेकिन फिर भी टीम अपनी मेहनत से क्वालीफायर में पहुंची और यह उसके लिए बहुत बड़ी बात है।’
बहराल इस बेशकीमती जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चार बार की चैम्पियन टीम रही मुंबई इंडियंस के साथ 10 नवंबर को दुबई में होना है। वहीं इस महामुकाबले में IPL के 13वें सीजन की बादशाहत पाने वाली टीम का निर्णय होगा। जिसका इंतजार दुनियाभर के IPLदीवानें कर रहे हैं।