इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए आज चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के बाद 292 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल होने का मौका मिला है।
लेकिन वहीं IPL की सभी 8 टीमों के पास सिर्फ 61 स्लॉट ही खाली हैं। अब देखना यह होगा कि नीलामी के बाद किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी।
14वें सीजन की नीलामी में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। वहीं 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये तय किया है।
इस बार की खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। नीलामी के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है। ऐसे में यह कयास लगा जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम जूनियर तेंदुलकर पर दांव लगा सकती है।
वहीं नीलामी के ठीक पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अपना नाम बदलकर ‘पंजाब किंग्स’ रख लिया है। जिसके बाद हर सीजन से पहले टीम में कुछ बदलाव करना प्रीति जिंटा की टीम की निशानी बन चुकी है।