बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए खेल के माध्यम से धन जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए कर्नाटक सरकार का युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि जुटाने के इरादे से दो और तीन मई को आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूनाईटेड कर्नाटक शतरंज संघ और बेंगलुरू स्थित मोबाइल गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के सहयोग से किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन एमपीएल ऐप पर किया जाएगा और इस टूर्नामेंट से होने वाली पूरी कमाई कर्नाटक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जाएगी। युवा अधिकारिता एवं खेल मंत्री सीटी रवि ने कहा कि मैं देश के शतरंज खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और खुले दिल से योगदान दें और साथ ही सोचने और रणनीति बनाने के लिए खुद को चुनौती दें और कोविड-19 को हराएं। कोरोना वायरस से एक साथ मिलकर लड़ें।
इस टूर्नामेंट में भारत में रहने वाले सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं और इसका प्रवेश शुल्क 50 रुपये है। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये है जिसमें से विजेता को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।विज्ञप्ति के अनुसार एमपीएल ऐप पर टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है।