खेलो इंडिया योजना 2025 . 26 तक बढाई गई- किरेन रीजीजू

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि खेलो इंडिया योजना को 2025 .26 तक के लिये बढा दिया गया है।

नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि खेलो इंडिया योजना को 2025 .26 तक के लिये बढा दिया गया है ।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,‘‘मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना को 2021 .22 से 2025 .26 तक बढाने का फैसला किया है । मंत्रालय ने इस संबंध में वित्त व्यय समिति (ईएफसी) द्वारा तैयार किया गया ज्ञापन वित्त मंत्रालय को भेज दिया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ नयी खेलो इंडिया योजना पर 8750 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है और ईएफसी ज्ञापन में इसका उल्लेख किया गया है। इस वर्ष के बजटीय आवंटन में खेलो इंडिया योजना को 657 .71 करोड़ रूपये दिये गए है ।’’

खेल और युवा कार्य राज्य मंत्री रीजीजू ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। पहले खेलो इंडिया खेल 2018 में हुए थे ।

First Published on: March 22, 2021 10:15 PM
Exit mobile version