मैरीकोम फाउंडेशन का ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ नया करार

मैरीकोम क्षेत्रीय मुक्केबाजी फाउंडेशन ने इंफाल की छह महिला मुक्केबाजों की मदद के लिये डीएसएफ के साथ करार किया है। 

PTI11_24_2018_000052B

नई दिल्ली। मैरीकोम क्षेत्रीय मुक्केबाजी फाउंडेशन ने इंफाल की छह महिला मुक्केबाजों की मदद के लिये ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) के साथ करार किया है।

इस करार के तहत डीएसएफ इन उदीयमान मुक्केबाजों को अगले एक साल तक अभ्यास की सुविधा देगा और इसके अलावा शिक्षा और वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगा।

मैरीकोम ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन युवा मुक्केबाजों की उनके करियर के महत्वपूर्ण चरण में मदद करने के लिये हम ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का हमारे साथ जुड़ने के लिये आभार व्यक्त करते हैं। ’’

First Published on: March 18, 2021 7:47 PM
Exit mobile version