वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर दूर फेंका भाला

पिछले महीने, चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में रजत पदक के लिए 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जो 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेमी पीछे था।

नई दिल्ली। अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए सिर्फ 10 सेकंड में मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। फाइनल के लिए खिलाड़ी को कम से कम 83.50 मीटर (क्यू-मार्क) की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नीरज ने इससे कई ज्यादा दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वादलेज्च ने पहली कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

पिछले महीने, चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में रजत पदक के लिए 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जो 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेमी पीछे था।

First Published on: July 22, 2022 10:39 AM
Exit mobile version