बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में सिंधू, मीराबाई


सिंधू और मीराबाई के अलावा गोल्फर अदिति अशोक, तोक्यो पैरालम्पिक में कई पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी दौड़ में है।


भाषा भाषा
खेल Updated On :

नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू और तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में है ।

नामांकन की घोषणा मंगलवार को की गई। सिंधू और मीराबाई के अलावा गोल्फर अदिति अशोक, तोक्यो पैरालम्पिक में कई पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी दौड़ में है ।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में सिंधू ने कहा ,‘‘ सफलता आसानी से नहीं मिलती। यह कुछ महीनों की मेहनत नहीं बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है । हर दिन एक प्रक्रिया से गुजरकर आप एक मुकाम तक पहुंचते हैं ।’’

पुरस्कार के लिये आनलाइन वोटिंग 28 फरवरी तक खुली है । विजेता का ऐलान 28 मार्च को किया जायेगा। पुरस्कार समारोह में बीबीसी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार एक दिग्गज महिला खिलाड़ी को दिया जायेगा जबकि उभरती हुई महिला खिलाड़ी को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिलेगा ।