RCB की अभ्यास में मदद करेंगे UAE कप्तान रजा

दुबई। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अभ्यास के लिये यूएई के कप्तान अहमद रजा और युवा कार्तिक मेयप्पन को टीम में शामिल किया है । स्थानीय मीडिया के अनुसार रजा ने अनिवार्य पृथकवास पूरा कर लिया है और वह विराट कोहली की टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं ।

बायें हाथ के स्पिनर रजा को गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम के कहने पर बुलाया गया है । रजा ने कहा ,‘‘ मेरा खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से परिचय कराया गया । श्री (श्रीराम) से अपने बारे में सुनकर अच्छा लगा । आप कल्पना कर सकते हैं कि एबी जैसा खिलाड़ी आपको आकर बोले कि हमारी मदद के लिये धन्यवाद । यकीन ही नहीं हो रहा ।’’ रजा 14 साल से यूएई टीम का हिस्सा हैं । दूसरी ओर कार्तिक लेग स्पिनर हैं जो यूएईके लिये चार वनडे खेल चुके हैं ।

First Published on: September 17, 2020 4:42 PM
Exit mobile version