एक ही दिन में दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस और पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का निधन

दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का लंबी बीमारी के बाद निधान हो गया। वह 90 साल के थे। माना जाता है कि विश्व खिताब जीतने में नाकाम रहने वाले वह महानतम मोटर रेसिंग ड्राइवर थे। उनकी पत्नी सूजी मोस ने रविवार को ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन से कहा, ‘‘यह लैप उनके लिए काफी बड़ा रहा। उन्होंने अभी अभी अपनी आंखें बंद कर ली।’’

दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का लंबी बीमारी के बाद निधान हो गया। वह 90 साल के थे। माना जाता है कि विश्व खिताब जीतने में नाकाम रहने वाले वह महानतम मोटर रेसिंग ड्राइवर थे। उनकी पत्नी सूजी मोस ने रविवार को ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन से कहा, ‘‘यह लैप उनके लिए काफी बड़ा रहा। उन्होंने अभी अभी अपनी आंखें बंद कर ली।’’

इसके बाद से ही मोस को श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया। मोस अपने करियर में कभी फार्मूला वन खिताब नहीं जीत पाए लेकिन वह चार बार उप विजेता रहे और उन्होंने तीन बार तीसरा स्थान हासिल किया। गत विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आज हम महान रेसर सर स्टर्लिंग मोस को अलविदा कहते हैं।’’ 

पूर्व पेशेवर गोल्फर सेंडर्स का निधन

अमेरिका के पूर्व दिग्गज पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का रविवार को निधन हो गया। सेंडर्स 86 वर्ष के थे। पीजीए टूर पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रहे सेंडर्स ने 1956 में कनाडा ओपन सहित अपने पेशेवर करियर में 20 खिताब जीते। वह गोल्फ जगत में ‘पीकॉक आफ द फेयरवेज’ के नाम से मशहूर थे।सेंडर्स मेजर चैंपियनशिप में चार बार उप विजेता रहे जिसमें 1970 की ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप भी शामिल है जहां वह काफी करीब से खिताब से चूक गए थे। सेंडर्स ने इसके अलावा सीनियर चैंपियन्स टूर पर भी 218 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपने स्वयं के टूर्नामेंट ‘डग सेंडर्स सेलीब्रिटी क्लासिक’ की भी मेजबानी की।
First Published on: April 14, 2020 10:15 PM
Exit mobile version