विराट कोहली ने जल्द संन्यास के दिए संकेत!

आरसीबी के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद अपने प्लान पर प्रतिक्रिया दी। विराट कोहली ने कहा कि मुझे घूमना पसंद है, लेकिन सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्या करूंगा?

अब शायद मैं कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाउंगा। मेरे अंदर इतनी क्रिकेट नहीं बची है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जो हुआ, उससे खुश हूं। दरअसल, यह कहना है टीम इंडिया के स्टार बैट्समेन विराट कोहली का… शनिवार को विराट कोहली आरसीबी के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अब शायद मैं कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होउंगा। इस बयान के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कयास लगने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली जल्द टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

आरसीबी के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद अपने प्लान पर प्रतिक्रिया दी। विराट कोहली ने कहा कि मुझे घूमना पसंद है, लेकिन सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्या करूंगा? पिछले दिनों मेरे टीममेट से यही सवाल किया था, तो मैंने उसे यहीं जवाब दिया।

विराट कोहली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उपलब्धियों से खुश हूं। हालांकि, इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-1 से हराया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वहीं, पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस लीग टाइटल जीता। इसके बाद विराट कोहली के संन्यास की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखने का फैसला किया।

ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं। हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयासों का दौर लगातार जारी है।

First Published on: March 16, 2025 11:23 AM
Exit mobile version