भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह ने बुधवार को कहा कि टीम अच्छी लय में है और तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से मिले समय का सदुपयोग करके इसे और बेहतर करने की कोशिश करेगी । उन्होंने कहा कि आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम को अपने खेल का आकलन करने के लिये और समय मिल गया है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है कि ओलंपिक एक साल के लिये टल गए हैं । हम पिछले साल से शानदार लय में है और टीम ओलंपिक के लिये अच्छी तैयारी कर रही थी । लेकिन सेहत सर्वोपरि है और ओलंपिक स्थगित करने का फैसला एकदम सही है ।’’
सिमरनजीत ने कहा ,‘‘ हम इस समय का इस्तेमाल और बेहतर टीम बनने के लिये करेंगे । इसके लिये काफी मेहनत करेंगे ।’’ भारतीय हॉकी टीम राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में है ।
सिमरनजीत ने कहा ,‘‘ मुझे घर की याद आती है और इस समय घर पर रहना चाहता था लेकिन यहां अभ्यास की सारी सुविधायें हैं ।उम्मीद है कि हालात जल्दी ही ठीक होंगे । हम अपने पिछले मैचों के वीडियो देखकर अपनी कमियों में सुधार की कोशिश कर रहे हैं ।’