बढ़ते संक्रमण के चलते महिला टी20 चैलेंज का आयोजन संभव नहीं


भारत में कोरोना मामलों में बढोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाये गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है।


भाषा भाषा
खेल Updated On :

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मामलों में बढोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाये गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है जो आईपीएल के दौरान ही होना था ।

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिये शिविर के आयोजन की योजना बना रहा था । भारत में कोरोना संकट के कारण आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे ।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों के पृथकवास का मसला नहीं है लेकिन इस समय कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहता । हम बाद में हालात सुधरने पर इसका आयोजन कर सकते हैं ।’’

पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था । उस समय आस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था क्योंकि वह बिग बैश लीग के दौरान हुआ था ।