पंजाब में कोरोना से 47 और लोगों की मौत

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के चलते 47 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 2860 हो गयी। पंजाब सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2247 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 99,930 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक नौ लोगों की मौत प्रदेश के अमृतसर में हुयी। इसके बाद जालंधर में सात, लुधियाना एवं पठानकोट में पांच-पांच, कपूरथला एवं पटियाला में चार-चार, बठिंडा, होशियारपुर, मोगा एवं संगरूर में दो-दो लोगों की मौत हुयी है। बुलेटिन के अनुसार फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मुक्तसर एवं रूपनगर में एक एक मरीजों की मौत हुयी है।

इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं उनमें अमृतसर (255), फिरोजपुर (249), लुधियाना (245), मोहाली (233), जालंधर (221), पटियाला (151), बठिंडा (149), गुरदासपुर (101) एवं होशियारपुर (87) प्रमुख है। प्रदेश में अभी 21,661 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित 2,811 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है और अबतक राज्य में 75,409 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 59 गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि 475 आक्सीजन सहायता पर हैं।