बरोदा उपचुनावः कांग्रेस के इंदु राज ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर पर बनाई बढ़त

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

चंडीगढ़। हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल शुरुआती रुझानों में भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी योगेश्वर दत्त से 2,843 मतों से आगे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दौर की मतगणना के बाद नरवाल को 11,504 मत मिले जबकि दत्त 8,661 वोट हासिल कर सके। बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। वहां 20 दौर की मतगणना होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, सोनीपत के मोहाना में स्थित मतगणना केंद्र में तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस सीट पर तीन नवंबर को 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट से 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बरोदा विधानसभा सीट अप्रैल में कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन की वजह से खाली हुई थी। वह इस सीट से 2009, 2014 और 2019 में तीन बार चुनाव जीते थे।