Bihar Election: प्रशांत किशोर का PM मोदी और राहुल गांधी पर निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार जनता झांसे में आने वाली नहीं है। राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रशांत ने कहा कि दोनों नेता एक-दूसरे की आलोचना करेंगे, लेकिन बिहार की असली समस्याओं पर कोई बात नहीं करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की असली समस्या बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था है, लेकिन न तो राहुल गांधी इस पर कुछ कहते हैं और न ही पीएम मोदी।

उन्होंने कहा, “बिहार में राहुल गांधी मोदी को गाली देंगे और मोदी राहुल गांधी को गाली देंगे। लेकिन ये बताइए कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या क्या है? बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार पर कोई बात नहीं करता। जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता झांसे में नहीं आएगी।”

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहते हैं। और इसके लिए जनता ने नया विकल्प चुना है, जन सुराज पार्टी का विकल्प।”

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी प्रशांत किशोर ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव 2020 से ही इन मुद्दों को उठा रहे थे तो उपमुख्यमंत्री रहते हुए सुधार क्यों नहीं किया।

प्रशांत किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव पेंशन की बात करते हैं। लेकिन बताइए, जब वो सरकार में थे तो 400 रुपये पेंशन में 10 रुपये भी क्यों नहीं बढ़ाया? अगर इतनी चिंता थी तो पलायन रोकने के लिए क्या कदम उठाए? सिर्फ बयानबाजी करने से बिहार की समस्या हल नहीं होगी।”

प्रशांत ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह तक नहीं पता कि बिहार की असली समस्याएं क्या हैं। “तीन-चार साल पहले तक तो यह कहते थे कि बिहार के लोग मेहनती हैं, इसलिए पलायन होता है। अब चुनाव के वक्त पलायन को मुद्दा बना रहे हैं। जनता सब जानती है।”

उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव बाप-दादा के नाम पर राजनीति करते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप और राहुल गांधी चुनाव के अलावा कब बिहार के किसी गांव में एक रात ठहरे? लालू यादव का नाम मत लीजिए, आप बताइए कि कब जनता के बीच रहे?”

प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि अब लोग सिर्फ वादे और गाली-गलौज वाली राजनीति से संतुष्ट नहीं होंगे। “जनता को असली विकास चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए और प्रदेश को भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन चाहिए।”

First Published on: August 24, 2025 11:23 AM
Exit mobile version