बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव होंगे विपक्ष का CM चेहरा, जल्द होगा ऐलान

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

बिहार के विपक्षी गठबंधन दल इंडिया अलायंस के बीच नाराजगी खत्म होती नजर आ रही है। आरजेडी के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि RJD-कांग्रेस में सहमति बन गई है और तेजस्वी यादव को महाहठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा चुन लिया गया है। इसका ऐलान भी जल्द ही हो सकता है।

बिहार चुनाव 2025 के लिए तेजस्वी यादव के सीएम कैंडिडेट होने पर महागठबंधन में सहमति बन गई है। आज तेजस्वी के नेतृत्व पर महागठबंधन के सभी दल इस फैसले पर मुहर लगाएंगे। तेजस्वी के सीएम कैंडिडेट होने की आधिकारिक घोषणा भी जल्द हो जाएगी। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘चलो बिहार।। बिहार बदलें’ का नारा भी महागठबंधन देने वाला है।

महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी भी पूरी हो गई है। यह कांफ्रेंस पटना के मौर्या होटल में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख होंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो लगाई गई है। पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा और किसी नेता की तस्वीर नहीं छापी गई है। केवल RJD, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम, सीपीआई और आईआईआईपी का सिंबल है।

बता दें, बिहार चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन में जब सीटों का बंटवारा हुआ, तो कांग्रेस समेत कोई भी सहयोगी दल इससे खुश नहीं था। सहमति न बन पाने का अंजाम यह हुआ कि 10 से ज्यादा सीटों पर इंडिया के सहयोगी दल ही आमने-सामने हो गए। यही वजह थी कि मुख्यमंत्री चेहरे पर भी सहमति नहीं बन पा रही थी। इस मुसीबत से निपटने के लिए बुधवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस के सीनियर नेता और बिहार चुनाव के प्रभारी अशोक गहलोत ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने विश्वास जताया था कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी में हुई इस चर्चा के बाद सहयोगी दलों की उलझन सुलझी और सभी पार्टियां मिलकर एक फैसले पर आ सकीं कि तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाया जाएगा।

इसके अलावा, यह भी संभावना है कि इस प्रेस कांफ्रेस के जरिए महागठबंधन के सहयोगी दल, एक दूसरे के सामने खड़े किए गए अपने-अपने उम्मीदवार वापस लेंगे।



Related