छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत, घटना की जांच के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने के बाद कोरोना वायरस के 4 मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि रायपुर के राजधानी अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी।

घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी भारती दासन ने दिए हैं। अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। घटना में चार लोगों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और तीन की दम घुटने के कारण हुई। अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आग पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और अन्य वार्ड तक फैल गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया था और मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

First Published on: April 18, 2021 1:00 PM
Exit mobile version