‘गोधन न्याय योजना’ से किसानों-पशुपालकों को मिली मदद – बघेल

राज्य सरकार के बयान में ‘गोधन योजना’ से हुए लोगों को हुए लाभ के कुछ उदाहरण भी दिए गए गए हैं।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के मुश्किल समय में राज्य सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ किसानों एवं पशुपालकों के लिए बहुत मददगार रही और इससे प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा की गई थी जिसके तहत किसानों और पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीद की जाती है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘इस एक योजना के माध्यम से कई लक्ष्य एक साथ प्राप्त किए गए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ ही पशुपालकों की समस्याएं भी हल हुई हैं।’’ राज्य सरकार के बयान में ‘गोधन योजना’ से हुए लोगों को हुए लाभ के कुछ उदाहरण भी दिए गए गए हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट आई तो छत्तीसगढ़ के एक किसान ने गोबर बेचकर लैपटॉप खरीदा ताकि बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। वहीं, किसी ने गोठान से कमाई कर नर्सिंग की फीस अदा की, तो किसी ने घर बनवाया और किसी ने गिरवी जमीन छुड़वाई।’’

First Published on: December 7, 2021 5:25 PM
Exit mobile version