आतिशी ने दिल्ली की CM को लिखी चिट्ठी,इस योजना को लेकर उठाए सवाल

चुनावी वादों के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने से जुड़ी योजनाओं पर अमल करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में यह योजना पास क्यों नहीं हुई?

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ मिलने का समय सीएम से मांगा है। चुनावी वादों के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने से जुड़ी योजनाओं पर अमल करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में यह योजना पास क्यों नहीं हुई?

आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि नवनियुक्त सीएम ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कह दिया है कि दिल्ली में मेरी सरकार है। आप लोग कौन होते हैं, मुझे एजेंडा बताने वाले?

आतिशी ने आगे कहा कि इससे दिल्ली बीजेपी सरकार की मंशा क्या है, इसके संकेत अभी से मिल गए हैं। पूर्व सीएम ने कहा, “मुझे अचंभा है। रेखा गुप्ता पहले ही दिन पीएम मोदी मोदी और नड्डा से पूछ रही हैं आप कौन होते हैं मुझे एजेंडा बताने वाले? यह बयान देकर उन्होंने बीजेपी के दोनों शीर्ष नेतृृत्व को झूठा साबित कर दिया। अब तो वे दोनों सीएम से सवाल नहीं पूछ सकते। साफ है कि अब रेखा गुप्ता अपनी मर्जी से दिल्ली सरकार चलाएंगी।।”

दिल्ली में 20 फरवरी को बीजेपी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शपथ लेने के बाद अस्तित्व में आई। उस दिन सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया था। उन्होंने मीडिया की ओर से पूछे जाने पर कि महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने के वादे को क्या हुआ? इसके जवाब में कहा था, ” उनसे (आप) वालों से कहिए, जब उनकी सरकार थी, उन्होंने अपने हिसाब से काम किया। अब सरकार हमारी सरकार है। हमें अपने एजेंडा पर काम करने दें। उनसे कहिए, दखल देने की जरूरत नहीं है।”

First Published on: फ़रवरी 22, 2025 12:59 अपराह्न
Exit mobile version