पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन, दवाओं और कोविड-19 संबंधी अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर ध्यान देने की जगह राजनीतिक कारणों के लिए अदालत के निर्देशों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है।
औषधि नियंत्रण विभाग ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष गुप्ता को ऑक्सीजन वैन अभियान को लेकर नोटिस भेजा है।
भाजपा ने बयान में कहा है, ‘‘विभाग के चार अधिकारियों की टीम आज भाजपा कार्यालय पहुंची और वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष से करीब दो घंटे पूछताछ की।’’
उसमें कहा गया है कि टीम ने गुप्ता को सवालों की एक सूची दी है और बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक उन सबके जवाब मांगे हैं।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 212 नए मामले मिले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए। साथ ही 25 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 0.27 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 24,876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,710 हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले कुल 77,891 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में एक दिन पहले 3078 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 2749 रह गई है। उसमें कहा गया है कि घर में पृथक-वास में रहे लोगों की संख्या घटकर 781 हो गई है जो मंगलवार को 841 थी। वहीं निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 6169 पर आ गई हो जो एक दिन पहले 6476 थी।
नई दिल्ली। भाजपा ने दावा किया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पार्टी द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन वैन के बारे में बुधवार को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता से घंटों पूछताछ की है।