पूर्वी दिल्‍ली के गाजीपुर मार्केट में मिला बम, कंट्रोल ब्लास्ट के साथ किया डिफ्यूज़


गाजीपुर मार्केट में मिले लावारिस बैग में बम मिला, इसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया।



नई दिल्ली। दिल्‍ली के गाजीपुर फूल मार्केट में लावारिस बैग में बम मिलने के बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। बम की सूचना मिलते फायर बिग्रेड दमकल और बम निरोधक दस्‍ता के साथ नेशनल सिक्‍युरिटी गार्ड ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

जिसके बाद इस लावारिस बैग में बम मिला, इसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया। टीम ने जब  इस कार्रवाई को अंजाम दिया तब उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया।

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गाजीपुर मंडी में मिला बम इम्‍प्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (IED) था।  वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है।



Related