पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिल्ली में दाखिल हुआ किसानों का कुछ समूह

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। वहीं, टिकरी बॉर्डर के विज़ुअल्स भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली-हरियाणा के बीच टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़ गए।

नई दिल्ली। दिल्ली से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। किसान यहां कई दिनों से केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है।

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। वहीं, टिकरी बॉर्डर के विज़ुअल्स भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली-हरियाणा के बीच टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस और कुछ किसान नेता उन्हें रोकने की कोशिश  कर रहे हैं, लेकिन अचानक से कई जगहों से बैरिकेड को हटाकर प्रदर्शनकारी पुलिस बैरीकेडिंग पार कर जाते हैं।

अधिकारी ने कहा, किसानों के कुछ समूह माने नहीं और पुलिस के अवरोधक तोड़ कर आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ने लगे। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 41 किसान संघों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा’ के एक सदस्य ने कहा कि अवरोधक तोड़ने वाले लोग किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य थे।

किसानों की ट्रैक्टर परेड पुलिस की अनुमति के बाद निर्धारित समय पर शुरू होगी। प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने एक फरवरी को संसद तक पैदल मार्च करने की भी घोषणा की है, जिस दिन संसद में वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रस्तावित ‘किसान गणतंत्र परेड’ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

First Published on: January 26, 2021 11:47 AM
Exit mobile version