दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों में भी युवाओं के लिए जल्द शुरू होगा बिज़नेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम


आईआईएम का सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्ट-अप्स को उस दौरान उनके महत्वपूर्ण शुरुआती समय में सपोर्ट देने का काम करना है, जब उन्हें सबसे अधिक समर्थन की आवश्यकता होती है और उनके पास सीमित संसाधन उपलब्ध होते हैं।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद में सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई.सीओ) का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान, मंत्री आतिशी ने यहाँ के यंग लीडरशिप के साथ चर्चा की और दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की शुरुआत को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव लिए। साथ ही उन्होंने यहाँ उन उत्साही एंत्रप्रेन्योर्स से भी बातचीत की जो इनक्यूबेशन सेंटर से अपने इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज़ को सफल बनाने पर काम का रहे है।

युवाओं के बीच एंत्रप्रेन्योरशिप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता पर के विषय में साझा करते हुए, मंत्री आतिशी ने कहा, “केजरीवाल सरकार अपने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में छात्रों के लिए “बिजनेस ब्लास्टर्स” शुरू करने की योजना बना रही है। हमारी इस पहल का उद्देश्य युवाओं में एंत्रप्रेन्योर स्किल डेवलप कर भारत में भविष्य के स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है।

उन्होंने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के एंत्रप्रेन्योरशिप आइडियाज़ से सीखकर हमें केजरीवाल सरकार के यंग एंत्रप्रेन्योरशिप प्रोग्राम को आकर देने में मदद मिलेगी। यहाँ के स्पेशलाइजेशन और अनुभव से सीखते हुए हमारा लक्ष्य देश भर में यंग एंत्रप्रेन्योरशिप टैलेंट के पोषण के लिए एक बेहतर मंच तैयार करना है।

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने यहाँ, समस्याओं के प्रभावशाली समाधान विकसित करने वाले युवा एंत्रप्रेन्योर्स का सपोर्ट करने के सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस सेंटर ने युवाओं को मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ते हुए अपनी क्षमताओं का पूरा एहसास करना सिखाया है।

उन्होंने कहा कि, “दिल्ली सरकार के स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के साथ, हम लाखों बच्चों के माइंडसेट में बदलाव लाने का काम किया है। अब वो नौकरी पाने का सपना नहीं देखते बल्कि नौकरी देने वाला बन रहे है। इसने न केवल अधिक युवा उद्यमियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और भारत की आर्थिक वृद्धि और नवाचार में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है, बल्कि उन्हें जीवन की हर चुनौती का निडर होकर सामना करने का आत्मविश्वास भी दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के स्पेशलिज़ेशन और सपोर्ट के साथ केजरीवाल सरकार का लक्ष्य महत्वाकांक्षी एंत्रप्रेन्योर्स को सशक्त बनाना और उन्हें अपने इनोवेटिव आइडियाज़ को सफल उद्यमों में बदलने के लिए आवश्यक संसाधनों से लैस करना है।

उन्होंने कहा कि “बिजनेस ब्लास्टर्स” जैसी पहल और इन्क्यूबेशन और मेंटरशिप कार्यक्रमों में निरंतर निवेश के साथ, सरकार एंत्रप्रेन्योरशिप  की एक ऐसी संस्कृति विकसित करना चाहती है जो न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा दे बल्कि चुनौतियों से निपटने को तैयार निडर युवाओं की पीढ़ी तैयार करे।

बता दें कि, आईआईएम का सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्ट-अप्स को उस दौरान उनके महत्वपूर्ण शुरुआती समय में सपोर्ट देने का काम करना है, जब उन्हें सबसे अधिक समर्थन की आवश्यकता होती है और उनके पास सीमित संसाधन उपलब्ध होते हैं।

IIM अहमदाबाद में स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्ट-अप को सपोर्ट, इनोवेशन और डेवलपमेंट के लिए विश्वस्तरीय इन्क्यूबेशन स्पेस प्रदान करता है। ये केंद्र शुरुआती चरण के स्टार्ट-अप में निवेश करता है और क्षेत्रीय और वर्चुअल इनक्यूबेशन कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सपोर्ट देता है।