
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शहर के कनॉट प्लेस में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन किया। इससे एक किलोमीटर के दायरे में एक सेकंड में 1,000 घन मीटर हवा शुद्ध हो सकेगी।
सीएम केजरीवाल ने जिस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी है।
बधाई दिल्ली। प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में दिल्ली में देश के पहले स्मॉग टावर की शुरुआत की। अमेरिकी तकनीक से बना ये स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा।
पायलट आधार पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के नतीजे बेहतर रहे तो पूरी दिल्ली में ऐसे और स्मॉग टावर लगाए जाएंगे। pic.twitter.com/gqgh0MzyuJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 23, 2021
उन्होंने कहा कि ‘स्मॉग टावर’ की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है, अगर यह सफल रही, तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी।
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि ‘स्मॉग टावर’ के चालू होने के बाद उसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए दो साल का प्रायोगिक अध्ययन किया जाएगा। इसके संचालन की निगरानी के लिए साइट पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।