दिल्ली: मास्क बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, एक की मौत

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार की सुबह मास्क बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गयी, इस हादसे में 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयी।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल अधिकारियों ने फैक्टरी का दरवाजा तोड़ कर तीन लोगों को वहां से निकाला, जिनमें से एक बेहोशी की हालत में था।

गर्ग ने बताया कि उस व्यक्ति को तत्काल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान जुगल किशोर के रूप में की गयी है।

गर्ग ने बताया कि फैक्टरी की इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी थी जहां मशीन और कच्चा माल था। उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों को बचाया गया है उनकी पहचान अमान अंसारी (18) और फिरोज अंसारी (24) के रूप में की गयी है।