दिल्ली मुंडका अग्निकांड: अबतक 25 शवों की पहचान, करीब 28 लोग अभी भी लापता, कंपनी के दो मालिक अरेस्ट

मुंडका अग्निकांड में मारे गए 27 में से 25 शवों की पहचान हो गई है। वहीं अभी भी 27 से 28 लोग लापता है। दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में मारे गए 27 में से 25 शवों की पहचान हो गई है। वहीं अभी भी 27 से 28 लोग लापता है। दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम अभी जारी है। एनडीआरएफ अभी घटनास्थल पर जांच कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई और शव तो नहीं है। समीर शर्मा ने बताया कि पुलिस को अब तक 27 शव मिल चुके हैं। इनमें से 25 शवों की पहचान कर ली गई है। दो शवों की पहचान भी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी। समीर शर्मा के अनुसार 27-28 गुमशुदगी की शिकायतें आई हैं।

कंपनी के दो मालिक गिरफ्तार
मामले में दिल्ली पुलिस ने कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से इस गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। शुक्रवार की शाम जब आग लगी तब ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर मौजूद थे।

पहली मंजिल पर लगी थी आग
आग सबसे पहले पहली मंजिल पर लगी। पहली मंजिल पर सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी मौजूद थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है। आगे की जांच जारी हैं। इस बीच, टॉप फ्लोर पर रहने वाले बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा फरार बताया जा रहा है। पुलिस यह जानने में जुटी है, कि घटना के वक्त वह इमारत में मौजूद था या नहीं। फिलहाल, पुलिस बिल्डिंग ऑनर की तलाश में जुट गई है।

First Published on: May 14, 2022 5:40 PM
Exit mobile version