दिल्ली : पानी की मोटर चुराते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने की पिटाई, सिर मुंडवाया

चोर की पहचान शकील के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 355, 504, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक घर से पानी की मोटर चुराते हुए पकड़े गए एक चोर को गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा और फिर उसका सिर मुंडवा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार रात पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने कहा, “शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आया, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आए। पूछताछ के दौरान, पता चला कि वजीराबाद गांव के स्थानीय निवासियों ने उसे कथित तौर पर पानी की मोटर चोरी करते हुए पकड़ा था। उसे बेरहमी से पीटा गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया।”

चोर की पहचान शकील के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 355, 504, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।  जानकारी के मुताबिक, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

First Published on: August 20, 2022 10:22 AM
Exit mobile version